डबल इंजन की सरकार में डबल इंजन जैसा उद्घाटन, फोटो खिंचवाने की रही होड़
डबल इंजन की सरकार में डबल इंजन जैसा उद्घाटन, फोटो खिंचवाने की रही होड़

अतुल कुमार यादव
प्रतापगढ़।
जिले में मान्धाता की राजनीति और मान्धाता के नेताओं का कोई सानी नहीं है जो आज तक कभी इस धरा पर हुआ ही नही हो वह काम कर दिखाने का माद्दा रखते है नेता जी। मान्धाता के भाजपा नेताओं ने एक उद्घाटन कार्यक्रम में एक रिबन को एक साथ दो नेताओं से कटवाकर यह बता दिया कि डबल इंजन सरकार में हम डबल इंजन जैसा उद्घाटन करना जानते हैं। मान्धाता में एक डायमंड शोरूम का उद्घाटन कार्यक्रम था भाजपा जिलाध्यक्ष बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे भाजपा नेताओं की अच्छी खासी भीड़ भी थी और फोटो खिंचवाने की होड़ भी लगी थी। शोरूम का फीता काटने की जब बारी आई तो जिलाध्यक्ष के साथ एक और मान्धाता के वरिष्ठ भाजपा नेता खड़े हो गए, हो सकता है शोरूम का मालिक पूराना भाजपाई रहा हो और नेताओं की खींचतान को समझ रहा या फिर यह दिमाग में रहा होगा की जब डबल इंजन सरकार है तो उद्घाटन में डबल कैंची भी लगेगी। शोरूम मालिक ने थाली में डबल कैंची का इंतजार किया था एक कैंची जिलाध्यक्ष पकड़े और दूसरी कैंची वरिष्ठ नेता और फीता काटकर ढकेल दिए और यह बता दिया कि डबल इंजन सरकार में डबल कैंची से एक ही फीता काटा जा सकता है। इस उद्घाटन की चर्चा है भाजपाईयों का एक खेमा खूब ठहाके लगा रहा है जनता भी हैरान हैं एक फीता दो कैंची से काटने का तरीका क्या हो सकता है? मान्धाता बाजार सहित जिले में कोचिंग आने जाने वाले बच्चे भी हैरान हैं की मान्धाता में भाजपाइयों ने गणित के किस सूत्र का इजाद कर दिया, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव स्वयं गणित के अच्छे अध्यापक रहे है। बता दें कि हंसी के पात्र बनने और बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है बड़का जिला के भाजपा या सपा के नेता, फोटो खिंचवाने और स्वयं से लेकर पार्टी तक की किरकिरी करवाने में धूम मचा देते है और बिल्कुल भी नहीं छोड़ते है कसर
फिलहाल डबल इंजन की सरकार के राज में बड़का जिला के नेता भी गजब का कारनामा करने को है तैयार, फोटो बाजी से लेकर मंच से रोने वाले नेताओं से बढ़ जाती है जिले की सान