जयपुर न्यू लोहा मंडी रोड नं 14 महादेव नगर स्थित ट्यूशन प्वाइंट में भगवान राम जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

जयपुर न्यू लोहा मंडी रोड नं 14 महादेव नगर स्थित ट्यूशन प्वाइंट में भगवान राम जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

जयपुर न्यू लोहा मंडी रोड नं 14 महादेव नगर स्थित ट्यूशन प्वाइंट में भगवान राम जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

जयपुर न्यू लोहा मंडी रोड नं 14 महादेव नगर स्थित ट्यूशन प्वाइंट में भगवान राम जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ इस दौरान संगीत की शिक्षिका अनुराधा माथुर ने बच्चों को राम स्तुति पाठ ओनलाइन क्लास में सिखाया ! बच्चों में संस्कार संस्कृति का समन्वय स्थापित करने हेतु संचालिका ललिता सिंह ,शिक्षिका सोनम कंवर ,संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर का अथक प्रयास  एक छोटी कोशिश रामनवमी उत्सव पर देखने को मिला! संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर ने रामायण से संबंधित अनेक प्रश्न किये बच्चों ने उत्साह पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनके  साथ राम स्तुति "भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी "का पूरा पूरा पाठ किया साथ ही साथ जय श्री राम जय श्री राम का नारा भी लगाया! संस्कार संस्कृति की ओर निस्संदेह यह पहल बच्चों में मील का पत्थर साबित होगी! भोजन प्रसाद के बाद स्टेशनरी का सामान  वितरण किया गया कवयित्री निधि चौहान ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ! निधि चौहान ने संगीत के माध्यम से बच्चों में संस्कार देने की शिक्षा को सराहा है! इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने भी भरपूर आनंद लिया! ट्यूशन प्वाइंट संचालिका ललिता सिंह ने सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया तथा संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर के इस कदम को सराहा! बच्चों को प्रेरित करने एवं सही मार्गदर्शन हेतु हमें हमेशा ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए!