भाजपा जिला कार्यालय कैथल में सक्रिय सदस्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन

भाजपा जिला कार्यालय कैथल में सक्रिय सदस्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन*

भाजपा जिला कार्यालय कैथल में सक्रिय सदस्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन

सांसद नवीन जिन्दल, पूर्व विधायक लीलाराम , ज्योति सैनी , पुंडरी विधायक सतपाल जाबा ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश, मोदी रैली में जुटने का आह्वान

(राकेश कथूरिया रिपोर्टर कैथल)

कैथल, – भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय कैथल में मंगलवार को सक्रिय सदस्य महासम्मेलन का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। इस सम्मेलन में लोकसभा सांसद व भाजपा नेता श्री नवीन जिन्दल ने विशेष रूप से भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस सम्मेलन में कैथल के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक श्री लीलाराम गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सैनी, पुंडरी से विधायक श्री सतपाल जांबा, चारों मंडलों के अध्यक्षगण, जिला परिषद सदस्य, पार्टी पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुई, जिसके बाद जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं और यह सम्मेलन उसी शक्ति को सशक्त करने का माध्यम है। उन्होंने सभी को 14 अप्रैल को यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित ऐतिहासिक रैली में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि यह रैली आने वाले लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करेगी।