सैलरी मांगने पर स्कूल प्रिंसिपल को किया गया निलंबित।
सैलरी मांगने पर स्कूल प्रिंसिपल को किया गया निलंबित।

दैनिक अमृतधारा s k girdhar, vinod rana भिवानी तिगड़ाना मोड़ पर स्थित 25 साल पुराना विद्यालय CBSE एफिलेटेड MCM ARMY सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजमेंट ने ( Mr. Sachin and Mr. Mukul ) ने एक महिला को प्रधानाअध्यापिका पद पर ( 21 मार्च 2025) अपॉइंट किया। ज्वाइनिंग के कुछ दिनों बाद ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे सैलरी नहीं दी । जब प्रधानाध्यापिका ने इस पद पर कार्यरत होते हुए , अपनी सैलरी मांगी तो ( 6 जून 2025 ) को स्कूल से निलंबित कर दिया गया।