झूठे मुकदमे और CM विंडो की रिपोर्ट के बावजूद थाना रादौर में बंधक बनाने और मोबाइल जप्त करने बारे।

झूठे मुकदमे और CM विंडो की रिपोर्ट के बावजूद थाना रादौर में बंधक बनाने और मोबाइल जप्त करने बारे।

झूठे मुकदमे और CM विंडो की रिपोर्ट के बावजूद थाना रादौर में बंधक बनाने और मोबाइल जप्त करने बारे।

विषय: शिक्षा विभाग हरियाणा में कार्यरत 100% दिव्यांग अध्यापक नरेंद्र कुमार के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए झूठे मुकदमे और CM विंडो की रिपोर्ट के बावजूद थाना रादौर में बंधक बनाने और मोबाइल जप्त करने बारे।

मैं नरेंद्र कुमार, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसंतपुरा, खंड रादौर, जिला यमुनानगर, आप सभी पत्रकार और छायाकार बंधुओं को अवगत करवाना चाहता हूं कि मेरे साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं और मुझे परेशान किया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए, मैंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की इंचार्ज गीता रानी और हेल्पर ममता देवी ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इसके बावजूद कि CM विंडो की रिपोर्ट के अनुसार मामले का निपटारा दिनांक 02/05/2025 को कर दिया गया था, मुझे थाना रादौर में बुलाकर बंधक बनाया गया और मेरा मोबाइल जप्त किया गया।

मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच करें और उचित कार्रवाई करें।

धन्यवाद,
नरेंद्र कुमार,
अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसंतपुरा,
सामाजिक कार्यकर्ता,
दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016,
मोबाइल नंबर: 9991934284,
Email: narenarora2020@gmail.com