ऑपरेशन सिंदूर डॉ. रक्षा मेहता हैदराबाद, तेलंगाना
ऑपरेशन सिंदूर डॉ. रक्षा मेहता हैदराबाद, तेलंगाना

ऑपरेशन सिंदूर
केवल प्रेम व श्रृंगार तक
सीमित नहीं यह लाल रंग
बहा सकता असीम रक्त यह
छेड़ सकता है अप्रत्याशित जंग
केवल नारी के माथे का
गहना बन यह नहीं सजता
खौल उठे यदि क्रोध से यह
तो सीमा पार भी इसका डंका बजता
यह सिंदूर प्रतीक है भारत के
कोटि - कोटि वीरों की वीरता का
एक शक्तिशाली बाँध है
संकल्प, साहस और दृढ़ता का
अमानवीयता की कालिमा पर
लालिमा है यह पराक्रम और शौर्य की
विध्वंस और दुस्साहस पर
यह बेड़ी है सहिष्णुता और धैर्य की
है सलाम उन्हें, जिन्होंने
सिंदूर को हृदय से मान दिया
स्वर्ग सी सुंदर भूमि पर व्यर्थ
न होने निर्दोषों का बलिदान दिया ।
डॉ. रक्षा मेहता
हैदराबाद, तेलंगाना