एडीसी ने जिला में प्रस्तावित कलेक्टर रेट को लेकर प्राप्त आपत्तियों की जनसुनवाई, कलेक्टर रेट की समीक्षा करने के दिए निर्देश

करनाल 14 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला में प्रस्तावित कलेक्टर रेट को लेकर प्राप्त आपत्तियों की जनसुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान आपत्ति दर्ज कराने वाले व्यक्तियों ने कलेक्टर रेट को कम करने व बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्राप्त आपत्तियों को लेकर दोबारा से तहसीलदारों के साथ कलेक्टर रेट को कम करने व बढ़ाने के बारे में समीक्षा करें और उसकी रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। बता दें कि प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर जिला भर से करीब 90 लोगों ने आपत्ति जताई। जिनमें सबसे ज्यादा आपत्ति सैक्टर 32, सैक्टर 13, कुंजपुरा रोड, मॉडल टाउन, अंसल, आईटीआई चौंक से बुड्ढा खेड़ा, सैक्टर 12 सहित जिले से आपत्ति आई हुई है, घरौंडा, इन्द्री व असंध में ऐग्री कल्चर लैंड की आपत्ति आई हुई है। बैठक में करनाल तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से संबंधित शेखपुरा सुहाना, सैक्टर 32, 33, अंसल के रेट को लेकर दि करनाल प्रॉपर्टी जिला एसोसिएशन के प्रधान लोकेश मुंजाल, विजय कुमार, किरण ने तथा आईटीआई के पास स्थित एचएसआईडीसी कॉलनी के कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए जगजीत सिंह चावला ने आपत्ति दर्ज कराई। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आपके सुझाव पर विचार किया जाएगा और अंतिम निर्णय जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, डीआईओ महिपाल सिकरी, सभी तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

एडीसी ने जिला में प्रस्तावित कलेक्टर रेट को लेकर प्राप्त आपत्तियों की जनसुनवाई, कलेक्टर रेट की  समीक्षा करने के दिए निर्देश
एडीसी ने जिला में प्रस्तावित कलेक्टर रेट को लेकर प्राप्त आपत्तियों की जनसुनवाई, कलेक्टर रेट की  समीक्षा करने के दिए निर्देश