नायब सैनी सरकार हरियाणा प्रदेश में 137 साल बाद लाल डोरा के दायरे में आने वाली संपत्ति का देगी मालिकाना हक

*नायब सैनी सरकार हरियाणा प्रदेश में 137 साल बाद लाल डोरा के दायरे में आने वाली संपत्ति का देगी मालिकाना हक* *शहरी स्थानीय निदेशालय धरातल पर सर्वे करते हुए जारी करेगा संपत्ति प्रमाणपत्र* दैनिक अमृत धारा 9 जुलाई देश की आजादी से पहले पंजाब रेवेन्यू एक्ट 1887 में प्रत्येक गांव की रिहायशी आबादी का निर्धारित जोन लाल डोरा किया गया था तय संबंधित क्षेत्र में नहीं होती थी जमीन की रजिस्टरी नायब सिंह सैनी सरकार ने हकदारों को जमीन का स्वामित्व देने की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम हरियाणा राज्यपाल ने संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की नीति पर लगाई मोहर शहरी स्थानीय निदेशालय हरियाणा ने संपत्ति प्रमाणपत्र के संबंध में सर्वे करने के लिए हरियाणा राज्य के सभी जिला नगर आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारियों और नगर पालिका सचिवों को जारी किए आदेश पिछले 10 वर्षों के कब्जे को साबित करने के लिए 10 वर्षों का बिजली, पानी बिल, सरकार द्वारा जारी कोई भी दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज करवाने होंगे उपलब्ध मूल मालिक की मृत्यु के मामले में सक्षम राजस्व प्राधिकारी सिविल न्यायालय से जारी कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र करना होगा पेश दर्ज की गई प्रविष्टियों पर कोई आपत्ति न होने पर तो नामित अधिकारी को 30 दिन में करना होगा वेबसाइट पर कब्जे की अंतिम संपत्ति सूची का प्रकाशन कलायत नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने बताया कि सार्वजनिक सड़कें, कुएं, सामान्य मैदान, कब्रिस्तान, नालियां और इस प्रकार की अन्य भूमि केवल संबंधित नगर पालिका के स्वामित्व में रहेंगे शामिल पारदर्शिता से इस कार्य को पूरा करने के लिए गठित होगी समिति ********* यदि आपको कोई समाचार,गीत गजल कहानी या कुछ भी साहित्य चाहिए तो हमारी वेबसाइट से फ्री ले www amritdharanews.com

नायब सैनी सरकार हरियाणा प्रदेश में 137 साल बाद लाल डोरा के दायरे में आने वाली संपत्ति का देगी मालिकाना हक