नेकी का घर संस्था गुहला चीका द्वारा किया गया पौधा रोपण ।

गुहला चीका : 22 जुलाई /गुरदेवजोसन/दैनिक अम्रत धारा - जानी मानी नेकी का घर संस्था गुहला चीका द्वारा पौधा रोपण किया गया जिसमें फलदार और छाया दार पेड़ लगाए गए । नेकी का घर संस्था के प्रधान हुकम सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया है जो नियमित रूप से ऐसे ही चालु रहेगा क्योंकि गर्मी और प्रदूषण बहुत बढ़ रहा है जिस कारण ऑक्सीजन की कमी रहती है। उन्होंने कहा कि हमने आज फलदार और छाया दार पेड़ लगाए हैं और उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का काम करें ताकि हमें ऑक्सीजन मिलती रहे । वहीं संस्था के कैशियर गुरदीप चाबा ने बताया की नेकी का घर संस्था व समाज सेवी लोगो द्वारा बीते वर्ष भी डी ऐ वी कालेज चीका में फल व छायादार पेड़ पौधे लगाए गए थे संस्था द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों से जहाँ कालेज हरा भरा लगता है वहीं कालेज में पढ़ाई-लिखाई करने वाले विद्यार्थियों को ऑक्सीजन देने में भी पौधे सहायता करते हैं, इस मौके पर तरसेम गोयल, सन्नी कालड़ा, डॉ अशोक कुमार,वरिंद्र वर्मा व अन्य साथियों ने शहर वासियों से अपील की है कि वह भी समय-समय पर पेड़ पौधे लगाने का कार्य करते रहे।

नेकी का घर संस्था गुहला चीका द्वारा किया गया पौधा रोपण ।