राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला छछरौली में पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला छछरौली में पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
छछरौली, [11जुलाई अंजू प्रवेश कमारी–) राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला छछरौली में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पाठशाला की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुषमा जी एवं भारत स्काउट एवं गाइड की बुलबुल एवं कब यूनिट के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने पर्यावरण विषय पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों के रूप में उपस्थित रहे खंड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक धीमान जी,श्री अश्विनी वालिया जी मुख्य अध्यापक एवं नोडल अधिकारी,श्रीमती सुषमा जी स्कूल इंचार्ज एवं संयोजक DOC बुलबुल
मैडम यशोदा जी बीओसी कब एवं बुलबुल यूनिट,श्री अनिल कुमार जी,सीमा शर्मा विद्यालय स्टाफ,श्री संजीव सैनी जी एफएलएन कोऑर्डिनेटर, मनोज पंजेटा DOC कब,सेवानिवृत्ति अध्यापक गण श्री तेज शरण जी, श्रीमती कुसुम लता जी, श्री होशियार सिंह जी, श्री सुशील कुमार जी ,साथ ही पंचायत सदस्यगण, मिड-डे मील की संचालिका, विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यगण,अभिभावकगण एवं मैडम अंजू परवेश कुमारी जी कंट्री हेड वन होप फाउंडेशन,श्री कामेश कुमार ओसवाल अध्यक्ष,एवं स्थानीय जनसमुदाय की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह को एक-एक पौधा वितरित किया गया, ताकि सभी नागरिक पर्यावरण सुधार में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें और एक हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण की महत्ता पर अपने विचार साझा किए और वृक्षारोपण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पर्यावरण विषयक रचनात्मक प्रदर्शनी का मुख्य अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अवलोकन किया गया, जिसे सभी ने खूब सराहा।पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक श्री अमित सिंह ढिल्लों जी द्वारा अत्यंत प्रभावी एवं रोचक शैली में किया गया, जिसने कार्यक्रम को सुंदर स्वरूप प्रदान किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्यअधपिका श्रीमती सुषमा जी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। सभी के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। पाठशाला प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे आयोजन और भी मनोहारी बन गया।
सरकारी पाठशाला में इस प्रकार का प्रेरक आयोजन न केवल शिक्षा, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय चेतना का एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
S k Girdhar Editor, Dainik Amritdhara Newspaper, Karnal Haryana.
M A Hindi, M A English M Phill from kurukshetra University
Birth place Village Siwan Dist KAITHAL
Retired lecture from education department, Haryana government
Now sahitya and samachar sampadak