बेरोजगारों की वेदना लघुकथा ( सत्य ) विषय - भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचारी युग में अनपढ़ नेताओं को तो जहां कुर्सी मिल जाती है वही बेरोजगारों को नौकरी के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पर रहे हैं !२०१८ एन टी टी बाहरी डिग्री दिल्ली की छात्र छात्राओं का समूह आज कोर्ट सचिवालय के चक्कर काट कर हताश हो चुका कोई नेता कोई अधिकारी के सिर में जूं भी नही रेंगती ! प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती २०१८ की परीक्षा देने के बाद इनको न्युक्ति नही मिल रही! कौन न्याय दिलाये किसके पास जाएं पढाई करके सरकारी परीक्षा पास होने के बावजूद कोई सुनवाई नही! कौन राजा न्याय करे भ्रष्टाचारी युग में! ललिता भोला हिन्दुस्तानी एन टी टी बाहरी डिग्री दिल्ली

बेरोजगारों की वेदना   लघुकथा  ( सत्य ) विषय - भ्रष्टाचार