घर में दवाई ना होने पर देसी आयुर्वेद के फायदे ।
1. *उल्टी* - *लौंग को पानी में उबाल कर पिए।* 2. *पेट दर्द* - *अजवायन में थोड़ा नमक डालकर खाए।* 3. *चक्कर आना*- *सौंफ में चीनी मिलाकर खाए ।* 4. *दस्त*- *चावल को दही के साथ खाए।* 5. *निमोनिया - हींग का पानी पिए। 6.दांत दर्द- अदरक का रस गर्म करके लगाए। 7. घाव* *- हल्दी को तेल में गर्म करके लगाए। स्वतंत्र लेखक - विनोद राणा करनाल।*
