नाहरपुर तारपुर में बस शेल्टर की कमी से भीगते हुए लोग परेशान

नाहरपुर तारपुर में बस शेल्टर की कमी से भीगते हुए लोग परेशान

नाहरपुर ताहरपुर गांव में बस शेल्टर का अभाव, बारिश में भीगते और धूप में झुलसते हैं ग्रामीण, 

यमुनानगर (अंजु प्रवेश कुमारी, दैनिक अमृत धारा)

 छछरौली हल्के के नाहरपुर और ताहरपुर गांव में बस तो आती है, लेकिन बस शेल्टर न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव में कोई भी पक्की शेल्टर सुविधा नहीं है, जिससे यात्रियों को खुले आसमान के नीचे घंटों बस का इंतजार करना पड़ता है। बरसात में भीगना और तेज धूप में खड़े रहना आम बात हो गई है।

ग्रामवासियों का कहना है कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग व महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। नाहरपुर की एक बुजुर्ग महिला ने बताया, "डॉक्टर को दिखाने के लिए शहर जाना होता है, लेकिन बस का इंतजार करते समय बारिश में भीगना या धूप में झुलसना पड़ता है।" और मौसम खराब होने पर यह और भी मुश्किल हो जाता है।

गांव के लोगों की मांग है कि हर बस स्टॉप पर मजबूत और छतदार शेल्टर बनाए जाएं, ताकि यात्री बारिश और धूप से बच सकें। ग्रामीणों का कहना है, "हम भी हरियाणा का हिस्सा हैं, हमें भी बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए।"