फास्ट फूड का शौक युवक को पड़ा महंगा
फास्ट फूड का शोक युवक को पड़ा भारी, मौत
चाऊमीन खाने से हुए दिमाग में कीड़े, काफी दिनों से था अस्पताल में भर्ती
नगर के एक युवक को फास्ट फूड खाने का शौक बहुत महंगा पड़ गया l चाऊमीन खाने के शौक ने उसमें पड़ने वाली पत्ता गोभी से दिमाग में कीड़े हो गए, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई देर शाम उसका शव देहरादून से नजीबाबाद लाया गया l
मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद का 22 वर्षीय
शावेज़ पुत्र अकील चाऊमीन खाने का बहुत शौकिन था l चाऊमीन में डलने वाली पत्ता गोभी का कीड़ा दिमाग में जाने से युवक शावेज़ की हालत बिगड़ गई l लगभग एक महा पूर्व आनन फानन में उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया था l सोमवार को मृतक युवक का शव नजीबाबाद लाया गया था l मृतक के परिजनों का कहना है कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दिमाग में कीड़े होने की पुष्टि की तथा इसका कारण चाऊमीन में डलने वाली पत्ता गोभी से दिमाग में कीड़ा जाने को बताया l मृतक के परिजनों ने लोगों से अपने बच्चों को फास्ट फूड से बचाने की सलाह दी है l
9812396559 मंजू सैनी
Please share, like, subscribe kare