स्कूल में मिला नाबालिक के पास नशीला पदार्थ
स्कूल में नाबालिग के पास से मिला नशीला पदार्थ
शनिवार सुबह मटौर रोड स्थित एक सीनियर सेकेंडरी के नौवीं कक्षा के एक छात्र के पास से नशें की गोलियां और गुटखा जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए l स्कूल स्टाफ ने तुरंत छात्र के अभिभावकों को सूचित किया, जिसके बाद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच तनाव का माहौल बन गया l घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रो के बर्ताव देखकर शिक्षको को शक हुआ l एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शनिवार सुबह नाबालिग छात्र स्कूल बैग में भांग के पेड़ से बनी गोलियां लेकर आया था l पूछताछ के दौरान बताया कि ये गोलियां उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ खुद तैयार की है l
छात्र ने शिक्षकों को बताया कि उसने यह सामग्री वार्ड नं 11 में पुलिस स्टेशन परिसर के नजदीक बनें मंदिर के पीछे उगें भांग के पेड़ों से बनाईं है जब वह कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार गया था तब उसने अपने साथ गए कुछ युवकों से इन पंक्तियों को मसल कर नशीली गोलियां बनाना सीखा था l शिक्षकों ने बताया ये एक गंभीर मामला है और यह दर्शाता है कि नाबालिग छात्र आसानी से नशें की गिरफ्त में आ रहें हैं इस घटना ने क्षेत्र में खुलेआम उगने वाले भांग के पौधे और बच्चों तक नशे की पहुंच सवाल खड़े कर दिए हैं l इससे पहले भी बच्चों से नशे की सामग्री मिल चुकी है अभिभावकों ने मांग की है पुलिस स्टेशन के साथ लगते मंदिर सहित सार्वजनिक स्थानों पर उगने वाले भांग के पौधों को जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके l