समाज सेवा के क्षेत्र में प्रोग्रेसिव वैलफेयर एसोसिएशन 20 को लगाएगी मैंगा आंख जांच कैंप
समाज सेवा के क्षेत्र में प्रोग्रेसिव वैलफेयर एसोसिएशन 20 को लगाएगी मैंगा आंख जांच कैंप

समाज सेवा के क्षेत्र में प्रोग्रेसिव वैलफेयर एसोसिएशन 20 को लगाएगी मैंगा आंख जांच कैंप, दवाइयां से लेकर आॅपरेशन तक के खर्च उठाने का लक्ष्य
पिछले 10 सालों से कर रही है समाज सेवा के अनेक कार्य, कोरोना में राशन, दवाइयां से लेकर अन्य तरीके से किया मनावता की सेवा
मोहाली 6 अप्रैल । मोहाली फेस-4 की रजिस्टर्ड संस्था प्रोग्रेसिव वैलफेयर एसोसिएशन जो कि पिछले दस सालों से लगातार समाज सेवा के अलग-अलग कार्य करके मानवता की सेवा कर रही हैं और इस संस्था ने अपने सदस्यों के सहयोग से अब मोहाली में पहली बार मुफत मेगा आंख जांच कैंप का आयोजन करने जा रही है, यह कैंप 20 अप्रैल 2025 को मोहाली फेस-4 स्थित श्री कलगीधर गुरूद्वारा साहिब में आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारी जिसमें मौजूदा प्रधान एच एस कंवर, सीनियर उपाध्यक्ष करन जौहर,महासचिव बलविंदर सिंह, एडिशनल महासचिव जसपाल सिंह टिवाना ने मीडिया से बातचीत में दी । एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पिछले दस सालों से समाज सेवा किया जा रहा है जो कि अपने इलाके में सीमित न होकर पंजाब व अन्य राज्य के लोगों के लिए मानवता की सेवा कर रही है ।
उनहोंने बताया कि इसी मानवता कार्य को आगे बढाते हुए संस्था ने आगामी 20 अप्रैल को मेगा आंख जांच कैंप का आयोजन करने जा रही है जिसमें आंखों के माहिर डाक्टर निमिशा नागपाल और उनकी समूची टीम शिरकत करेगी । उन्होंने बताया कि उनकी संस्था नान पाॅलिटिकल और नान धार्मिक संस्था हैं, यह मानवता की सेवा को अपना परम कर्तव्य समझती है और संस्था पदाधिकारी अपने स्तर पर फंड का प्रबंध करते हैं । उन्होंने बताया कि कैंप 20 अप्रैल को गुरूद्वारा श्री कलगीधर साहिब फेस-4 मोहाली में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा जिसमें कोई भी जरूरतमंद आ कर अपनी आंखों की जांच करवा सकता है । कैंप में जरूरतमंद मरीज को एैंनक, दवाइयांें से लेकर यदि आंख के आॅपरेशन आदि की जरूरत पडी तो एसोसिएशन उसके लिए भी तैयारी कर चुकी है ।
फोटो कैप्शनः मुफत मेगा आंख जांच कैंप बारे जानकारी देते एसोसिएशन पदाधिकारी