गुस्ताखी माफ़ हरियाणा

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के हरियाणा असेम्बली चुनाव प्रचार की कि शुरुआत - पंचकुला में दी केजरीवाल की पांच गारंटी l सुनीता के पास पार्टी में कोई पद नहीं है l यह तो ठीक है कि वो पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल की धर्मपत्नी है और एक पतिव्रता नारी की तरह पति के लिए लड़ाई लड रही है l. यही नहीं जब सुनीता दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात कर रही थी तब पार्टी के नेता संजय पाठक और. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ताडिया बजा रहे थे l देवकांत बरूआ की तर्ज पर की इंदिरा इस इंडिया अब यह कहा जा रहा है कि अरविंद और सुनीता ही आम आदमी पार्टी है l मैने सुनीता का भाषण सुना l वो राजनीति में मंज गई है l वो बोली केजरीवाल हरियाणा का लाल है l. फिर बोली हरियाणा की बहू होने के नाते में आपका समर्थन मांगने आई हू l वोट लेने के लिए मुफ्त में रेवड़ी बांटने में सुनीता ने भाजपा, इनेलो , कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला सब को पीछे छोड़ दिया है l दुमछला l तो अगर हालांकि इसकी उम्मीद कहीं आस पास भी नहीं है आम आदमी पार्टी हरियाणा में पॉवर में आती हैं तो क्या मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार सुनीता केजरीवाल होंगी?

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा