एबीआरसी शैलजा की अध्यक्षता में सीपीयू मींटिग का हुआ आयोजन

इन्द्री 5 दिसंबर अमित सरोहा - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सीआरसी रूम में एबीआरसी शैलजा की अध्यक्षता में दिसंबर माह की सीपीयू मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इंद्री बॉयज एवं मुरादगढ़ क्लस्टर के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से अध्यापकों ने भाग लिया। निपुण प्रोग्राम के तहत दिसंबर माह के एजेंडा में बयान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जैसाकि साप्ताहिक ट्रैक्टर और स्किल पासबुक का सिरे से भरवाना, कॉम बच्चों की कक्षा प्रगति पर नए-नए प्रोजेक्ट बनाना, कॉम शिक्षक संदर्शिका को समय अनुसार सप्ताह के अंत में अच्छे प्रकार से भरना एवं नियमित रूप से निपुण की वर्क बुक पर बच्चों से काम करवाना। एबीआरसी शैलजा द्वारा पिछले माह में प्रत्येक स्कूल में की गई विजिट की समीक्षा की गई एवं क्लासरूम ऑब्जरवेशन स्पॉट असेसमेंट के रिजल्ट्स को सांझा किया गया। सभी अध्यापकों ने निपुण प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलने का पूर्ण विश्वास जताया। दिसंबर माह की मीटिंग में नीलम रानी जीएसपीएस इंद्री वन की मुख्य अध्यापिका को स्टार टीचर मनोनित किया गया। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यपक ईश्वर, सीमा, सुखविंदर, परमलेश, अनीश, सुरजीत,सुमन, मनीष, कमलेश व अनीता सहित कई अन्य उपस्थित रहे

एबीआरसी शैलजा की अध्यक्षता में सीपीयू मींटिग का हुआ आयोजन