नालागढ़ बंदी अपडेट

नालागढ़ बंदी अपडेटस
FSSAI पिछले एक हफ्ते में देशभर के अलग अलग राज्यों में छापेमारी में 4000किलो से ज्यादा नकली पनीर जब्त किया है l ऐसा पनीर सेहत के लिए हानिकारक है l जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बिमारियां भी हो सकती है l पनीर को गर्म पानी में डालकर उसमें कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर डाले l अगर रंग नीला हो जाए तो उसमें स्टार्च मिला है यानी यह नकली है l अगर रंग न बदले,तो पनीर असली हो सकता है l
9812396559 मंजू जी