*शानदार परिणाम*
दिनांक 12 मई 2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दशम कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें सनातन धर्म बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कुल 32 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दशम कक्षा की ज्योति 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम* , जानकी ने 95 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल 32 छात्राओं में से *12 छात्र छात्राओं ने मेरिट* में अपना स्थान बनाया तथा विद्यालय परिवार को गौरान्वित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महोदय माननीय श्री प्रवीण वधावन जी, प्रबंधक महोदय माननीय सुरेश पुरीजी ने प्राचार्य श्री धनेश चंद्र डिमरी जी व सभी अध्यापिकाओं व सभी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सफलता के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने विद्यालय एवम् अभिभावकों का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।