जनता जनार्दन होती है और जनसेवक की ताकत भी : किरण चौधरी

विधायक किरण चौधरी ने तोशाम सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात तोशाम, 5 दिसंबर, (दीपक माहेश्वरी)। मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने तोशाम सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना। इस दौरान वह तोशाम के सरपंच राजेश तंवर के चचेरे भाई के निधन पर शोक जताने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंची वहीं दूसरी तरफ तोशाम निवासी महेंद्र चावला व संजय चावला की माता के निधन पर भी शोक जताने के लिए उनके निवास पर पहुंची और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। इस दौरान क्षेत्र के गांव सागवान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि जनता जनार्दन होती है और जनसेवक की ताकत भी। आपका साथ प्रदेश में नया सवेरा लेकर आएगा। 9 सालों से प्रदेश के लोगों को बरगला रही सरकार की असलियत अब सामने आ चुकी है। इस मौके पर उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत तोशाम हलके के सांगवान गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा और मंथन किया। इस दौरान सुरेश गुर्जर व अन्य कई लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई और पार्टी का दामन थामा। इस दौरान किरण चौधरी ने सुरेश गुर्जर की 95 वर्षीय माता से भी मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। विधायक किरण चौधरी ने भाजपा राज पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा और दिल्ली की महिलाएं देश में सबसे असुरक्षित हैं। हैरत की बात है जिस प्रदेश में बेटियों को बचाने और पढ़ाने का कथित नारा दिया जाता है वहां महिलाओं को लेकर ये हालात हैं। किरण चौधरी का कहना था कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2022 की रिपोर्ट के ये आंकड़े साफ बता रहे हैं कि भाजपा-जजपा की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है। 2022 में हरियाणा की 16,743 महिलाएं अपराध की शिकार हुई। ऐसी सरकार किस काम की जो बहन, बेटियों और माताओं की सुरक्षा भी नहीं कर सकती। मंगलवार को उन्होंने तोशाम निवासी हरनाम सिंह चावला की पत्नी तथा महेंद्र चावला व संजय चावला की माता लाजवंती के निधन पर तथा तोशाम के सरपंच राजेश तंवर के चचेरे भाई विकास तंवर के निधन पर शोक जताते हुए उनके निवास स्थान पर जाकर सवेंदनाएं जताई और दिवंगत की पुण्य आत्मा के लिए शांति प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को जल्द इस दुख से उभारे और यह दुख सहने के लिए साहस प्रदान करे। इस दौरान उन्होंने गांव सागवान, तोशाम सहित देवराला, बीरन आदि गांव का भी दौरा किया। इस मौके पर एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, युवा नेता अशोक सिंगला, पूर्व पार्षद भूपेंद्र उर्फ भोलू, बीडीसी वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास, बीडीसी सदस्य संजय खानक, प्रवीन दहिया, कांग्रेस महिला विंग ब्लॉक अध्यक्ष कोमल रानी, रॉबिन पंघाल, जेपी ठेकेदार पटौदी, कृष्ण ख्यालिया, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुखबीर पंघाल आदि सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

जनता जनार्दन होती है और जनसेवक की ताकत भी : किरण चौधरी