आज सनातन धर्म बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में World Veterinary Day के उपलक्ष में हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र, लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, उचानी, करनाल के द्वारा वंदना सभा में एक सत्र लिया गया, जिसमें 9वीं Siva 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में भाग लिया । सत्र लेने के लिए डॉ अनिता गांगुली (क्षेत्रीय निदेशक, हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र), डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ बिस्वा रंजन महाराणा, डॉ संदीप पोटलिया व डॉ अंकित कुमार विद्यालय में विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने बच्चों को रेबीज की बीमारी के बारे में तथा उससे बचने के उपाय बताएं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पशुधन को कैसे बढ़ाया जा सकता है और कैसे आर्थिक रूप से लाभ लिया जा सकता है। डॉ अनिता गांगुली ने बच्चों को World Veterinary Day के महत्व के बारे बताया व वेटरनरी से सम्बंधित रोजगार के अवसरों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेश चंद्र डिमरी तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री रामधन व डॉ जीतेन्द्र शर्मा जी, ज़िला संयोजक, विद्या भारती की विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए तथा मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
S k Girdhar Editor, Dainik Amritdhara Newspaper, Karnal Haryana.
M A Hindi, M A English M Phill from kurukshetra University
Birth place Village Siwan Dist KAITHAL
Retired lecture from education department, Haryana government
Now sahitya and samachar sampadak