एसडीओ सहित कइयों पर एफआईआर दर्ज

उकलाना सिटी ( रिपोर्टर ) उकलाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्राड करने के आरोप में उकलाना बिजली विभाग के तत्कालीन एसडीओ वरूण महता, अजमेर सिंह कनिष्ठ अभियंता, सुखबीर सिंह कंज्यूमर कलर्क, राममेहर लाइन मेन एवं संदीप निवासी पारता के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 419, 420, 465,467,468 एवं 471 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है । अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। एफआईआर के अनुसार उक्त लोगों के विरुद्ध राजेंद्र नामक शख्स ने पुलिस अधीक्षक हिसार को शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच में आरोपों की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी उकलाना को एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे।

एसडीओ सहित कइयों पर एफआईआर दर्ज