कपाल मोचन डेरा में बाबा निर्मल दास आश्रम में भंडारा व धार्मिक प्रवचन

कपाल मोचन डेरा में बाबा निर्मल दास आश्रम में भंडारा व धार्मिक प्रवचन
कपाल मोचन डेरा में बाबा निर्मल दास आश्रम में भंडारा व धार्मिक प्रवचन

कपाल मोचन में डेरा बाबा निर्मल दास आश्रम में भंडारा व धार्मिक प्रवचन का आयोजन

कपाल मोचन (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा) कपाल मोचन स्थित डेरा बाबा निर्मल दास जी आश्रम में आज एक भव्य भंडारा एवं धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु, संत महात्मा और स्थानीय भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगल पाठ और भजन-कीर्तन से हुई। इसके बाद डेरा प्रमुख बाबा निर्मल दास जी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य सेवा और साधना है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अपने जीवन में सत्य, करुणा और परोपकार को अपनाता है, वही सच्चा धर्म का पालन करता है। बाबा जी ने सभी को नशे से दूर रहने, आपसी भाईचारा बनाए रखने और जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ में नहीं बल्कि दूसरों की भलाई करने में है।

प्रवचन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, हलवा और अन्य पारंपरिक व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए। भंडारे में सभी ने बड़ी श्रद्धा और प्रेम के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

आश्रम परिसर में पूरे दिन भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम की सफलता में आश्रम प्रबंध समिति, सेवक दल और स्थानीय ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन को आत्मिक शांति और सकारात्मकता का स्रोत बताते हुए इसकी सराहना की।