घग्घर नदी में पानी का स्तर कम होने से किसानों को मिली राहत

घग्गर नदी का जलस्तर कम होने से किसानों की घटने लगी चिंता। गुहला चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/8 अगस्त -गांव सिहाली व टटियाना के बीच से गुजरने वाली घग्घर नदी का पानी जहां तूफान पर चल रहा था वही लगभग एक से डेढ़ फुट पानी उतरने से किसानों की चिंता घटने लगी है इस बारे जानकारी देते हुए किसान मनजीत कौड़ा, बलजीत सिंह, निशान सिंह, गुरतेज सिंह, बबल पपराला, गुरमीत सिंह आदि ने बताया कि जो घग्गर नदी सिहाली गांव से उनके खेतों में गुजरती है उसका पानी दो दिन से बढ़ने लगा था, ओर उन्हें चिंता सताने लगी थी अबकी बार फिर बाढ़ ना आ जाए लेकिन कल रात से घग्गर नदी का पानी उतारना शुरू हो गया है क्योंकि पता चला है की पीछे से जो डैम के 6 गेट खोले गए थे उसमें से चार गेट को बंद कर दिया है जिससे पानी कम होने लगा है। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है, उन्होंने कहा कि वह अभी पिछली बाढ़ का मंजर नहीं भूले हैं, जिससे उनकी सभी फसलें, चारा खराब होने के साथ घरों में भी पानी घुस गया था, ओर काफी नुकसान हुआ था, जबकी अब की बार किसानों ने अपने स्तर पर पटियाला पंजाब के गांव जुलाहखेड़ी पर जहां से घग्गर का पानी बाहर निकल कर खेतों में घुस जाता था वहां पर बांध बना दिया था, जिससे खेतों में पानी नही घुस सका। अगर पहाड़ी इलाकों में बारिश ज्यादा नहीं हुई तो दो दिन तक घग्गर नदी का पानी का स्तर बिल्कुल कम हो जाएगा।