छछरौली की शिव कॉलोनी सीवर लाइन के पानी से फैली बदबू, स्थानीय निवासी परेशान

छछरौली (अंजू प्रवेश कुमार दैनिक अमृत धारा): छछरौली की शिव कॉलोनी स्थित रविदास मंदिर वाली सड़क इन दिनों दुर्गंध और सीवर लाइन के गंदे पानी की समस्या से जूझ रही है। लगातार बह रहे गंदे पानी ने सड़क को कीचड़युक्त बना दिया है, जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि मोहल्ले में असहनीय बदबू फैल गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। कॉलोनी की एक महिला निवासी ने बताया, "हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो इस गंदगी के कारण बीमार पड़ने लगे हैं। ना ठीक से खाना खा पा रहे हैं, ना ही चैन से सो पा रहे हैं।" इस सड़क पर स्थित रविदास मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं, किंतु सीवर लाइन की बदबू और लगातार बह रहे गंदे पानी के कारण कीचड़ हो गया है अब उनका आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। लोगों को डर है कि इस गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल सकती हैं। एक बुज़ुर्ग ने नाराज़गी जताते हुए कहा, "शासन और प्रशासन को कई बार सूचित किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लगता है जैसे जनता की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं।" स्थानीय युवाओं ने अपील की है कि प्रशासन इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेकर शीघ्र सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करें। यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाने पर भी विचार कर सकते हैं। समस्या सिर्फ सीवर लाइन की गंदगी की नहीं है, यह प्रशासनिक संवेदनहीनता की भी कहानी है। यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि शिव कॉलोनी के नागरिकों को दुर्गंध और बीमारी के खतरे से निजात मिल सके।

छछरौली की शिव कॉलोनी सीवर लाइन के पानी से फैली बदबू, स्थानीय निवासी परेशान
छछरौली की शिव कॉलोनी सीवर लाइन के पानी से फैली बदबू, स्थानीय निवासी परेशान