कौल मेन बाजार की समस्याओं पर चेयरमैन कर्मबीर सख्त, सौंदर्यकरण और सुविधाओं का वादा

अमृत धारा नरेश ढांडा ढांड : जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने गांव कौल की मेन मार्केट के दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। चेयरमैन के बाजार पहुंचने पर दुकानदारों ने फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। बैठक के दौरान चेयरमैन ने दुकानदारों से गांव को पॉलीथीन मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा—जब तक हम खुद नहीं सुधरेंगे, तब तक किसी और को सुधारने की बात नहीं कर सकते। पहले हमें खुद जिम्मेदारी निभानी होगी, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।” उन्होंने कहा कि हमें पॉलीथीन की बजाय कपड़े के थैलों का उपयोग बढ़ाना चाहिए। चेयरमैन ने यह भी घोषणा की कि यदि सभी दुकानदार सहयोग करें तो शुरुआत के छह महीनों तक वे अपने निजी कोष से कपड़े के थैले निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही चेयरमैन ने दुकानदारों से सुझाव भी मांगे कि बाजार को पॉलीथीन मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए और क्या बेहतर उपाय हो सकते हैं। बैठक में दुकानदारों ने बाजार से जुड़ी कई समस्याएं रखीं, जिनमें वाटर कूलर, स्ट्रीट लाइट्स, सीसीटीवी कैमरे लगाने और महिलाओं व आमजन के लिए स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था की मांग प्रमुख रही। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा—यह मेरे अपने गांव की मार्केट है और इसे सुंदर व व्यवस्थित बनाना मेरा कर्तव्य है। मेरा बचपन इन्हीं गलियों में बीता है, इसलिए इस बाजार का विकास मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता व समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। चेयरमैन ने यह भी घोषणा की कि मार्केट के समीप जिला परिषद की जमीन पर एक सुंदर पार्क, पुरुषों व महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय और वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बैठक के अंत में दुकानदारों ने चेयरमैन के सकारात्मक दृष्टिकोण व समाधानकारी रवैये की सराहना की और गांव को पॉलीथीन मुक्त बनाने के अभियान में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। इस बैठक में मनोहर लाल सेतिया, अशोक कुमार पसरीचा, आशु , नरेश ढांडा, शीशपाल, एडीओ राम प्रकाश,गुलशन कुमार, मेशी, गौरव, डॉ. हरीश, दीपक शर्मा, विकास, प्रदीप, मास्टर राजबीर, मनोज, महाबीर, रमेश कश्यप सहित अनेक दुकानदार मौजूद रहे।

कौल मेन बाजार की समस्याओं पर चेयरमैन कर्मबीर  सख्त, सौंदर्यकरण और सुविधाओं का वादा