पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी से हुई अभद्रता पर राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी से हुई अभद्रता पर राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
जिला कृषि अधिकारी पीलीभीत से मारपीट करने व धमकी देने वाले दोषियों के विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन
अमर आनंद संवाददाता
रामपुर । बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक चल रही थी। बैठक में राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य विकास अधिकारी, संजय कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी, पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक एवं युगल किशोर सांगुडी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में नरेन्द्र पाल, जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत द्वारा यूरिया के सम्बन्ध में सदन में जानकारी दी जा रही थी। बैठक में उपस्थित नितिन पाठक पुत्र नागेश पाठक निवासी-दियूरिया कलां, तहसील-बीसलपुर जनपद पीलीभीत, उ0प्र0 जो कि श्रीमती स्मृति पाठक वार्ड नं0-32 जिला पंचायत सदस्य के पति है, उनके द्वारा लगभग 13.30 बजे नरेन्द्र पाल, जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी दी, जिसकी विडियो रिकार्डिंग जिला पंचायत कार्यालय द्वारा भी की गयी। उक्त विडियोग्राफी जिला पंचायत में सुरक्षित होगी। इसी बीच में एक व्यक्ति जिसे नितिन पाठक द्वारा अपना ड्राईवर अरूण प्रताप सिंह उर्फ अनमोल पुत्र राजेश कुमार निवासी बीसलपुर बताया जा रहा है, ने नितिन पाठक के इशारे पर नरेन्द्र पाल, जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत पर अचानक हमलाकर मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी भी दी गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। सार्वजनिक स्थल/सभा में एक राजपत्रित अधिकारी (सरकारी सेवक) से मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी से अधिकारी/विभाग की प्रतिष्ठा बहुत धूमिल हुई है।
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, शाखा-जनपद रामपुर द्वारा दिनांक 18.07.2025 को कृषि भवन, रामपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में एक संघर्ष समिति गठित की गयी तथा दिनांक 19.07.2025 को अपरान्ह 02 बजे से 04ः00 बजे से शान्ति पूर्ण करने एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया गया था।
शनिवार को कृषि भवन परिसर रामपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग 120 से अधिक राज्य कर्मचारी एकत्र हुए तथा काली पट्टी बांधकर पीलीभीत की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों संघर्ष समिति के संरक्षक विश्वबन्धु, फतेह सिंह जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति, प्रशान्त कुमार महामंत्री, योगेश पाल वरिश्ठ उपाध्यक्ष, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, निर्मल सिंह यादव आडिटर तथा समिति के सदस्यगण एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद से पंडित राम बाबू शर्मा जिलाध्यक्ष, जगदीश पटेल जिला मंत्री, मुराद अली खाॅ वरिश्ठ उपाध्यक्ष, दिलशाद अली पाशा संगठन मंत्री एवं कृषि विभाग व अन्य विभागों के राजकीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता पंडित राम बाबू षर्मा जिलाध्यक्ष द्वारा की गयी तथा संचालय प्रशान्त कुमार महामंत्री द्वारा किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों द्वारा दबंग प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गहरा रोष जताते हुए सरकारी सेवकों की सुरक्षा पर चिन्ता व्यक्त की गयी। धरने में उपस्थित नरेन्द्र कुमार, अमरपाल, कमलदीप सिंह, शुभम कुमार, शिव कुमार षिव, योगेशपाल, अभय सिंह, जयवीर सिंह, दिनेश कुमार, दिलशाद पाशा, परवेज खान अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएसन, जगदीष पटेल, विश्वबन्धु, सौवन्त सिंह, मनोज कुमार आदि ने अपने विचार रखते हुए दोषियों के विरूद्व राजकीय कार्यों में बाधा डालने, नरेन्द्र पाल, जिला कृषि अधिकारी, पीलीभीत से मारपीट कर उनको शारीरिक क्षति पहुँचाने, जान से मारने की धमकी दिये जाने, सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के सम्बन्ध में कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों के विरूद्ध तत्काल गिरफ्तारी की माॅग की गयी। साथ ही कर्मचारियों द्वारा यह भी कहा गया कि दोषी पक्ष पीड़ित अधिकारी पर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक एवं तथ्यहीन आरोप लगा रहा है और आम जनमानस को भ्रमित कर एक ईमानदारी सरकारी सेवक की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर है जिस पर तत्काल रोक लगायी जाये।
S k Girdhar Editor, Dainik Amritdhara Newspaper, Karnal Haryana.
M A Hindi, M A English M Phill from kurukshetra University
Birth place Village Siwan Dist KAITHAL
Retired lecture from education department, Haryana government
Now sahitya and samachar sampadak