शहीद सिपाही प्रेम सिंह के स्मारक का होगा अनावरण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव करेंगे उद्घाटन
शहीद सिपाही प्रेम सिंह के स्मारक का होगा अनावरण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव करेंगे उद्घाटन
पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए भी लगाई जाएगी सहायता शिविर
अमृतधारा नरेश ढांडा ढांड: भारत-पाक युद्ध 1971 में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर शहीद सिपाही प्रेम सिंह के स्मृति में निर्मित स्मारक का अनावरण उनके पैतृक गांव कौल में किया जाएगा। यह स्मारक शहीद सिपाही प्रेम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कौल के प्रांगण में जिला परिषद कैथल के सौजन्य से बनाया गया है।
इस स्मारक का उद्घाटन 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरुण भंडारी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट मुख्य अतिथि जिला परिषद कैथल के चेयरमैन श्री कर्मवीर कौल होंगे, जबकि कार्यक्रम में वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि फौजी कर्मवीर, गांव कौल के सरपंच, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के प्रधान जगजीत फौजी, स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं, शहीद का परिवार, ग्रामवासी, मातृशक्ति व गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
प्रधान जगजीत फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही प्रेम सिंह ने 2 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने युद्ध में असाधारण साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर किया था।
इसी अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों की सहायता हेतु एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कैथल में अंबाला कैंट स्थित वेटरेन्स सहायता केंद्र की टीम 11 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे पहुंचेगी। यह टीम हर महीने के दूसरे शुक्रवार को आती है और पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, विधवाओं तथा दिव्यांग सैनिकों की स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का कार्य करती है।
प्रधान ने सभी पूर्व सैनिकों व संबंधित परिवारों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
S k Girdhar Editor, Dainik Amritdhara Newspaper, Karnal Haryana.
M A Hindi, M A English M Phill from kurukshetra University
Birth place Village Siwan Dist KAITHAL
Retired lecture from education department, Haryana government
Now sahitya and samachar sampadak