कोहिनूरेजम अकादमी में गायन , कविता गायन, रक्षाबंधन मनाया गया।
----कोहिनूरियन्ज़ अकैडमी ने गायन, कविता गायन, व भाई बहन के अटूट प्रेम के साथ मनाया रक्षाबंधन।
गुहला -चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/ 8 अगस्त -आज टटियाणा स्थित कोहिनूर इंटरनेशनल अकैडमी के प्रांगण में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को भाषण द्वारा इस दिवस के महत्व से रूबरू करवाते हुए भाई-बहन के अटूट प्यार व समर्पण-भाव से परिचित करवाया गया । इसके उपरांत एकल व समूह गायन, कविता गायन, नृत्य आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया । बच्चों ने तालियों की गूंज से अपने उत्साह को प्रकट किया । इस अवसर पर विभिन्न अंतर सदन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जैसे कि राखी बनाना, थाली सजाना, पोस्टर मेकिंग आदि । इस अवसर पर अकैडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉक्टर सुखविंदर कौर ने बच्चों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया । अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने बताया कि भारत पर्वों का देश है । भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन का आधुनिक समाज में बहुत महत्व है । भौतिकवाद से दूर व अटूट विश्वास से भरपूर यह त्योहार आत्मीयता का चरम बिंदु है परन्तु वर्तमान में यह त्योहार भी उपभोक्तावाद से वंचित नहीं रह सका जिसका उदाहरण बाज़ारों में बिकने वाली महंगी राखियाँ हैं। यह त्योहार हमारी सनातन परंपराओं का परिचायक है अतः हमें दिखावे से बचते हुए इसे सादगी व सौहार्द से मनाना चाहिए।