छछरौली–बिलासपुर रोड पर खतरनाक गड्ढे, सैकड़ों बच्चों और राहगीरों की जान जोखिम में

बिलासपुर ( अंजू प्रवेश कुमारी अमृतधारा) 18 जुलाई 2025। छछरौली–बिलासपुर मार्ग पर स्थित गणपति पब्लिक स्कूल और न्यू हैप्पी स्कूल के ठीक सामने सड़क पर बने गहरे गड्ढे दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि सुबह–शाम स्कूल आने‑जाने वाले सैकड़ों बच्चे और स्थानीय निवासी रोज़ दुर्घटना के खतरे से दो‑चार हो रहे हैं। अंधेरे‑बारिश में दिखता नहीं खतरा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने से रात में गड्ढों की गहराई का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में ये गड्ढे पानी से लबालब भर जाते हैं, जिससे उनकी वास्तविक गहराई दिखाई नहीं देती। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार बीते पखवाड़े में कम से कम तीन दोपहिया वाहन सवार फिसल कर चोटिल हो चुके हैं। “जानबूझ कर अनदेखी कर रहा है प्रशासन” पास के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया, “दोपहर के समय कई छोटे बच्चे अपने स्कूटर में पेट्रोल डलवाने आते हैं। सामने ही गड्ढा है—ज़रा‑सी असावधानी से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शिकायतें देने के बावजूद न तो सड़क की मरम्मत हुई और न रोशनी लगी।” अभिभावक सीमा रानी कहती हैं, “हर सुबह करीब 1,200 बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। हम डर के साए में जी रहे हैं, फिर भी लोकनिर्माण विभाग ने अब तक मौके का निरीक्षण तक नहीं किया।” अब तक हुई कार्रवाई शून्य स्थानीय निवासियों का दावा है कि उन्होंने नगर परिषद और लोकनिर्माण विभाग (PWD) को लिखित शिकायतें भेजी हैं, मगर किसी अधिकारी ने सड़क की मरम्मत या अस्थायी चेतावनी बोर्ड लगाने की पहल नहीं की।

छछरौली–बिलासपुर रोड पर खतरनाक गड्ढे, सैकड़ों बच्चों और राहगीरों की जान जोखिम में