दी भूंसला प्राथमिक सहकारी बैंक पर किसानों ने किया प्रदर्शन ताला झड़ने की दी चेतावनी।

गुहला -चीका (गुरदेव जोसन) /दैनिक अम्रत धारा/21 जुलाई/आज भूंसला प्राथमिक सहकारी बैंक पर सभी गांव के किसानों ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया वह दो दिन बाद ताला झड़ने की चेतावनी दे डाली यह जानकारी देते हुए जसवीर सिंह ने बताया की सहकारी बैंक के मैनेजर रघुवीर सिंह को काफी दिन पहले निलंबित किया जा चुका है और उनके स्थान पर नए मैनेजर कर्मवीर सिंह अपना चार्ज लेने पहुंचे थे लेकिन निलंबित मैनेजर रघुवीर ने उन्हें चार्ज नहीं दिया जिस पर आसपास के गांव के किसान भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे मौके पर पहुंचे डेवलपमेंट ऑफिसर ओमप्रकाश से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी दिन पहले कर्मवीर बैंक मैनेजर के चार्ज के आदेश कर दिए थे लेकिन आज जब वह अपना चार्ज लेने पहुंचे तो निलंबित मैनेजर रघुवीर सिंह ने चार्ज नहीं दिया उन्होंने कहा की निलंबित मैनेजर को दो-तीन दिन का समय दिया गया है अगर वह चार्ज नहीं देते तो निलंबित बैंक मैनेजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा इस मौके पर पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह गोपी भूंसला,प्रदीप पूर्व सरपंच मझेड़ी, राजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच सरकपुर, राजाराम भूंसला ,बलकार सिंह, गुरमेल सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह, यादविंदर सिंह, दर्शन सिंह, धर्म सिंह मगैडां, जितेंद्र सिंह काला, राकेश कुमार, जगदीप सिंह, गुरमेल सिंह, परगट सिंह,आदि उपस्थित रहे।

दी भूंसला प्राथमिक सहकारी बैंक पर किसानों ने किया प्रदर्शन ताला झड़ने की दी चेतावनी।
दी भूंसला प्राथमिक सहकारी बैंक पर किसानों ने किया प्रदर्शन ताला झड़ने की दी चेतावनी।