वन होप फाउंडेशन में भाईचारे के रंग , रक्षाबंधन के मौके पर प्रेम की डोर

वन होप फाउंडेशन में भाईचारे के रंग , रक्षाबंधन के मौके पर प्रेम की डोर
वन होप फाउंडेशन में भाईचारे के रंग , रक्षाबंधन के मौके पर प्रेम की डोर

वन होप फाउंडेशन में भाईचारे के रंग, रक्षाबंधन पर्व पर बंधी प्रेम की डोर

छछरौली (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा)वन होप फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य, स्वयंसेवक, कंट्री हेड अंजू, प्रवेश कुमारी, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सभी छात्राएं, उनकी शिक्षिका और अभिभावकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राखी बांधकर और मिठाई बांटकर हुई। सभी ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और समाज में भाईचारे, आपसी प्रेम और सौहार्द से रहने का संदेश दिया। छात्राओं ने राखी बनाने की अपनी कला का प्रदर्शन भी किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

कंट्री हेड अंजू ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी विश्वास, संरक्षण और प्रेम की डोर को मज़बूत करने का प्रतीक है। वहीं, प्रवेश कुमारी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और अपनापन बढ़ता है।

अभिभावकों ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का सुझाव दिया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, हंसी-खुशी और अपनत्व का माहौल बना रहा।