हमें विधायक चूहड़ सिंह के आदर्शो का पालन करना चाहिए

मनमोहन। समालखा :19 जुलाई (संजय नरवाल)गांव नारायण में समालखा के विधायक मनमोहन बढ़ाना एवं लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सरकारी स्कूल का नाम नारायण के पूर्व विधायक स्वर्गीय चौधरी चूहड़ सिंह छोकर जो संयुक्त पंजाब के विधायक थे के नाम से किया गया इस मौके पर स्वर्गीय चौधरी चूहड़ सिंह छोकर पूर्व विधायक जी की मूर्ति का भी अनावरण किया गया एवं एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि हमें पूर्व विधायक चूहड़ सिंह के आदर्शो का पालन करना चाहिए।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनमोहन बढ़ाना लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा जिला पानीपत उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल माहला समालखा शहर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा संजय गोयल का चद्दर ओढ़ा कर स्वागत किया गया इस मौके पर जयपाल छोकर समालखा के पार्षद संजय गोयल सोनू पट्टीकल्याणा दीपक चोपड़ा अनिल बेनीवाल नरेश बेनीवाल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे इस मौके पर के डंडा जी का भी स्वागत किया गया

हमें विधायक चूहड़ सिंह के आदर्शो का पालन करना चाहिए